देव श्रीमाली, GWALIOR. मध्यप्रदेश के ग्वालियर में आशा-ऊषा कार्यकर्ताओं ने सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सामने अपना मानदेय बढ़ाने की मांग की। ग्वालियर के महाराज बाड़े पर अटल गौरव दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम को सीएम ने संबोधित किया। इसी दौरान आशा-ऊषा कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन की कॉपिया लहराकर सीएम के सामने अपनी मांग रखी। पुलिस बल ने इन कार्यकर्ताओं को समझाने की कोशिश भी की।
वीडियो देखें -
कम वेतन में नौकरी करने को मजबूर कार्यकर्ता
आशा कार्यकर्ताओं का कहना है कि कम मानदेय में नौकरी करने को मजबूर हैं और प्रदेश सरकार उनकी सुनवाई नहीं कर रही है जबकि शिवराज सिंह चौहान ने वादा किया था कि आशा-उषा कार्यकर्ताओं की सभी समस्याओं का निदान किया जाएगा, लेकिन किसी समस्या का निदान नहीं हुआ है और सरकार सुनवाई करने को राजी नहीं है।
ये भी पढ़ें...
सीएम को ज्ञापन नहीं दे पाईं कार्यकर्ता, हुईं निराश
आशा और ऊषा कार्यकर्ता दर्शकों के साथ भीड़ में खड़े होकर अपने हाथों में ज्ञापन लेकर हवा में लहराती हुई दिखीं। उनको देखकर पुलिस वहां पहुंची तो उनसे थोड़ी बहस भी हुई, लेकिन पुलिस ने उन्हें वहीं घेर लिया और मंच तक नहीं पहुंचने दिया। इस कारण उनका ज्ञापन उनके हाथ में ही रह गया।