ग्वालियर में गौरव दिवस पर आशा-ऊषा कार्यकर्ताओं ने सीएम के सामने लहराए ज्ञापन, मानदेय बढ़ाने की मांग

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
ग्वालियर में गौरव दिवस पर आशा-ऊषा कार्यकर्ताओं ने सीएम के सामने लहराए ज्ञापन, मानदेय बढ़ाने की मांग

देव श्रीमाली, GWALIOR. मध्यप्रदेश के ग्वालियर में आशा-ऊषा कार्यकर्ताओं ने सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सामने अपना मानदेय बढ़ाने की मांग की। ग्वालियर के महाराज बाड़े पर अटल गौरव दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम को सीएम ने संबोधित किया। इसी दौरान आशा-ऊषा कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन की कॉपिया लहराकर सीएम के सामने अपनी मांग रखी। पुलिस बल ने इन कार्यकर्ताओं को समझाने की कोशिश भी की।



वीडियो देखें -





publive-image



कम वेतन में नौकरी करने को मजबूर कार्यकर्ता



आशा कार्यकर्ताओं का कहना है कि कम मानदेय में नौकरी करने को मजबूर हैं और प्रदेश सरकार उनकी सुनवाई नहीं कर रही है जबकि शिवराज सिंह चौहान ने वादा किया था कि आशा-उषा कार्यकर्ताओं की सभी समस्याओं का निदान किया जाएगा, लेकिन किसी समस्या का निदान नहीं हुआ है और सरकार सुनवाई करने को राजी नहीं है।



ये भी पढ़ें...






publive-image



सीएम को ज्ञापन नहीं दे पाईं कार्यकर्ता, हुईं निराश 



आशा और ऊषा कार्यकर्ता दर्शकों के साथ भीड़ में खड़े होकर अपने हाथों में ज्ञापन लेकर हवा में लहराती हुई दिखीं। उनको देखकर पुलिस वहां पहुंची तो उनसे थोड़ी बहस भी हुई, लेकिन पुलिस ने उन्हें वहीं घेर लिया और मंच तक नहीं पहुंचने दिया। इस कारण उनका ज्ञापन उनके हाथ में ही रह गया।


memorandum waved front CM Gwalior Asha-Usha workers protest Gwalior Gwalior Atal Bihari Vajpayee Birthday Pride Day MP News आशा कार्यकर्ताओं की मानदेय बढ़ाने की मांग ग्वालियर में सीएम के सामने लहराए ज्ञापन ग्वालियर में आशा-ऊषा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन एमपी न्यूज ग्वालियर अटल बिहारी वाजपेयी जन्मदिन गौरव दिवस demand increase honorarium Asha workers